जो मन का गुलाम है, वह ईश्वर भक्त नहीं हो सकता ।
ईश्वर जरुर माँ जैसे दिखते होंगे ।
मैं रोज गुनाह करता हूँ, वो रोज़ बख्श देता है।
मैं आदत से मजबूर हूँ, वो रहमत से मशहूर है।
भगवान वह नहीं है, जो मन की मनोकामनाओं को पूरा करता है,
बल्कि भगवान वह है, जो मन से मनोकामनाओं का नाश करता है ।
तुम सोने से पहले सब को माफ़ कर दिया करो,
तुम्हारे जागने से पहले मैं तुम्हे माफ़ कर दूंगा !
मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो मेरे ईश्वर की जब-जब
सर झुके, मुझसे जुड़े हर इंसान की जिंदगी संवर जाए !
जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है
जीवन तो केवल इस पल में है इसी पल का अनुभव ही जीवन है !
जो मन का गुलाम है, वह ईश्वर भक्त नहीं हो सकता ।
जग में सुंदर हैं दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम
बोलो राम राम राम बोलो श्याम श्याम श्याम !
मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान !
तेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया !
दूसरों के साथ वैसी ही उदारता बरतो,
जैसी ईश्वर ने तुम्हारे साथ बरती है।
मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में,
हे ईश्वर ! बिना मतलब के तो लोग तुझे भी याद नहीं करते…!
बिना बहन के ज़िन्दगी कुछ और मुश्किल हो जाती है !
शुक्रिया ईश्वर ! मुझे बहन देने के लिए।
ईश्वर का दूसरा नाम माँ होता है ! सहमत हैं आप ?
वो सबसे अच्छा उपहार जो ईश्वर ने मुझे दिया है,
मैं उसे ‘माँ’ कहता हूँ 🙂
किस्मत के लिखे पर कभी ग़म ना कर,
तू अभी इतना समझदार नहीं हुआ,
कि रब के इरादे समझ सके !
दूसरों को उतनी ही जल्दी क्षमा करो,
जितनी जल्दी ईश्वर से आप अपने लिए क्षमा चाहते हैं।
कुछ ऐसा काम करो कि आपके माता-पिता अपनी प्रार्थना में कहें ।
“हे प्रभु, हमें हर जन्म में ऐसी ही संतान देना”
मुझे किसी को मतलबी कहने का कोई हक़ नहीं।
मैं तो खुद अपने रब को मुसीबतों में याद करता हूँ ।
जन्माष्टमी की बहुत बहुत बधाई 🙂 कान्हा आपके घर प्रेम के साथ साथ खुशियों की सौगात लाएं। आप फलें फूलें और खूब तरक्की करें 🙂
सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है, जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है।
कब तक झूठ बोलना ? ईश्वर के समक्ष तो सब खुलने वाला है जी 🙂
ईश्वर से डरिये, बाकी डर अपने आप दूर हो जायेंगे !
मौत ही असली घुसंड है और ऊपर वाला उसे अंत में प्रयोग करता है !